प्रयागराजः अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल अपने पति के साथ संगम पहुंचीं. उन्होंने अपने पति के साथ त्रिवेणी संगम पर विधि-विधान से पूजा अर्चना की. इसके बाद उन्होंने संगम को अपने कैमरे में कैद किया साथ ही नौका विहार कराने वाली टीम के साथ सेल्फी ली.
बता दें साइना अपने पति पारुपल्ली कश्यप के साथ कार से संगम पहुंचीं. वहां उन्होंने सबसे पहले गंगाजल से आचमन किया. इसके बाद गंगा, यमुना और विलुप्त सरस्वती के तट पर पूजा-अर्चना की. साथ ही उन्होंने अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए नारियल-चुनरी चढ़ाई. इसके बाद वह नौका विहार के लिए निकल पड़ीं.
उन्होंने करीब आधे घंटे तक संगम में नौका विहार किया. उन्होंने पति के यमुना की जलधारा से ही अक्षयवट को निहारा और फिर प्रणाम कर आगे बढ़ गईं. फिर वह सरस्वती घाट पहुंचीं. वहां उन्होंने मनकामेश्वर महादेव का दूर से ही दर्शन किया. इसके बाद नाव से ही वापस संगम आ गईं. हालांकि वो मास्क पहले थीं लिहाजा आम आदमी उनको पहचान नहीं पाए. केवल पंडित और नौका विहार कराने वालों को ही पता था कि साइना नेहवाल हैं. उनका प्रयागराज दौरा काफी गोपनीय रहा.