IPL 2020 KKR vs MI : आज के मैच में आमने-सामने होंगे रसेल और पांड्या
दो बार की आईपीएल विजेता केकेआर और चार बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस के बीच IPL-2020 का चौथा मुकाबला आज अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा। कोलकाता नाइट राइडर्स इस सीजन का अपना पहला मैच खेलने उतरेगी तो मुंबई अपना दूसरा मुकाबला खेलने उतरेगी। बता दें कि इस सीजन के पहले मुकाबले में ही मुबंई इडियंस को चेन्नई सुपर किंग्स से हार का सामना करना पड़ा था।
दोनो टीमों का IPL इतिहास
दिनेश कार्तिक के नेतृत्व वाली टीम केकेआर से आईपीएल के फाइनल में दो बार जीत चुकी है तो वहीं रोहित ने सभी टीमों के मुकाबले सबसे ज्यादा चार बार फाइनल जीत चुकी है। KKR ने साल 2012 और साल 2014 में गौतम गंभीर की कप्तानी में चैंपियन बनी थी तो वहीं मुंबई ने साल 2013, 2015, 2017 और 2019 में विजेता रह चुकी है।
आमने-सामने
मुंबई इंडियंस IPL के इतिहास में कोलकाता नाइट राइडर्स के ऊपर हमेशा से हावी रही है। दोनो टीमों के बीच में अब तक 25 मैच खेले गए हैं जिनमें सें 19 बार मुंबई ने जीत दर्ज की है तो केकेआर केवल 6 बार जीती है। 2015 के बाद से बात करें तो मुंबई केवल एक बार केकेआर से हारी है।
टीमें इस प्रकार हैं-
KKR- दिनेश कार्तिक (कप्तान और विकेटकीपर), इयोन मॉर्गन (उपकप्तान), शुभमन गिल, टॉम बेंटन, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, कुलदीप यादव, पैट कमिंस, प्रसिद्ध कृष्णा, लॉकी फर्ग्यूसन, रिंकू सिंह, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, निखिल नायक, क्रिस ग्रीन, एम सिद्धार्थ, संदीप वॉरियर, वरुण चक्रवर्ती और सिद्धेश लाड
MI- रोहित शर्मा (कप्तान), शेरफेन रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, अनमोलप्रीत सिंह, क्रिस लिन, सौरभ तिवारी, धवल कुलकर्णी, जसप्रीत बुमराह, मिशेल मैक्लेनघन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, मोहसिन खान, प्रिंस बलवंत राय सिंह, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पंड्या, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, अनुकूल रॉय, नाथन कूल्टर नाइल, ईशान किशन, क्विंटन डी कॉक, आदित्य तारे, जेम्स पैटिंसन