प्रयागराजः जिले में कौंधियारा थाना में एक रेप का मामला सामने आया है. कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक महिला ने अपने जेठ पर दुराचार का आरोप लगाया है. पीड़िता ने कौंधियारा थाने में लिखित शिकायत दी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
महिला ने बताया कि उसका पति मजदूरी करने के लिए चला जाता है. उसने बताया कि एक दिन जेठ ने घर में घुसकर उसके में साथ जबरिया दुराचार किया. वही विरोध करने पर महिला को उसके जेठ ने जान से मारने की भी धमकी दी. जिससे डरी सहमी महिला ने घटना की पूरी जानकारी अपने पति से बताई जिस पर भाई के द्वारा इस तरह का कृत्य किए जाने से नाराज हो छोटे भाई ने पत्नी सहित थाने पहुंचकर के बड़े भाई के खिलाफ लिखित शिकायत की. वहीं पुलिस के द्वारा पीड़िता की शिकायत को ध्यान में रखकर उचित कार्यवाही की जा रही है.