प्रयागराज जिले के खीरी थाना क्षेत्र में सोमवार एक हिंदी दैनिक के पत्रकार की हत्या कर दी गई. सोमवार की रात में पत्रकार पर धारदार हथियार से हमला किया गया. नहर किनारे लहूलुहान हाल में देख परिवारजन हॉस्पिटल ले जाने लगे तो रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.
यमुनापार के खीरी थाना अंतर्गत डीही खुर्द गांव निवासी ओम प्रकाश भूर्तियां (35) खेती किसानी के साथ-साथ एक स्थानीय हिंदी दैनिक में ग्रामीण क्षेत्र की पत्रकारिता करते थे. उनके तीन बच्चे हैं. उनके भाई कमलेश प्रसाद भूर्तिया के मुताबिक सोमवार की शाम वह धान की नर्सरी देखने खेत की ओर गए थे.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने उनके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया. उनके सिर, चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों पर भी चोट के निशान मिले हैं. हत्या किसने और क्यों की, अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. उनकी मौत से पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. हालांकि पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है. उनके बड़े भाई कमलेश कुमार भुर्तिया ने खीरी थाने में तहरीर दी है.