प्रयागराज: धूमनगंज थाने में मकान के निर्माण कार्य में लगा मजदूर मंगलवार की शाम हाईवोल्टेज करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. झटका लगने से वह दूसरी मंजिल से नीचे गिर गया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि विष्णुपुरी कॉलोनी, बम्हरौली में पवन सिंह मकान बनवा रहे हैं. दूसरी मंजिल पर काम चल रहा है. मंगलवार को उन्होंने पोंगहट पुल के पास 30 वर्षीय युवक को काम पर आया था. धूमनगंज पुलिस ने बताया कि काम के दौरान लोहे की सरिया लेकर छत पर जा रहा था. इस दौरान सरिया मकान के दूसरी ओर से गुजरी 11 हजार वोल्ट की बिजली लाइन से छू गया. करंट लगते ही कमर के पास मजदूर का एक हिस्सा जल गया. तभी जोर का झटका लगा और वह दूसरी मंजिल से सीधे नीचे गिर गया। सिर पर लगी चोट से मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
इस घटना से वहां हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचे बम्हरौली चौकी इंचार्ज ने जांच की. युवक के पास मिले मोबाइल से परिजनों से संपर्क किया गया. पता चला कि मृतक कौशाम्बी का महेश दिवाकर है. पुलिस ने मकान मालिक पवन सिंह को थाने बुलाया है. पुलिस का कहना है कि महेश के घरवालों के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.