प्रयागराजः जिले में सोमवार को एक सहज जनसेवा केंद्र पर एक दर्जन से ज्यादा लड़कों ने हमला कर दिया. आरोप है कि हमलावर मारपीट और तोड़फोड़ के बाद 1 लाख 90 हजार लूटकर फरार हो गए. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है, लेकिन लूट की बात को संदिग्ध मान रही है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से जांच की जा रही है.
तारकेश्वर पांडेय गंगा दर्शन कॉलोनी मेहंदौरी के रहने वाले हैं. वह शंकरघाट स्थित चंद्रा मार्केट में सहज जनसेवा केंद्र चलाते हैं. आरोप है कि सोमवार दोपहर सवा दो बजे के करीब उनका बेटा शशांक पांडेय व कर्मचारी शिवांश गोस्वामी केंद्र में थे. इसी दौरान आधा दर्जन युवक आए और भीतर घुसकर दोनों को पीटना शुरू कर दिया.
आरोप है कि हमलावर मारपीट करने के बाद 1.90 लाख भी लूट ले गए. सूचना पर पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल के बाद वापस चली आई. पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर देकर अभय यादव, आशू व सुमित को नामजद कराया गया है. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज देखी गई है जिसमें रुपये लूटने की बात नहीं सामने आई है. फिलहाल तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है.