यूपी के अलीगढ़ जिले में बदमाशों ने दिनदहाड़े सर्राफा दुकान में दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया है। तीन बाइक सवार बदमाश कस्टमर बनकर दुकान में आए और पिस्तौल के बल पर 40 हजार कैश और 30 लाख रुपये की ज्वेलरी पर उड़ा ले गये।
बता दें ये घटना उत्तर-प्रदेश के अलीगढ़ जनपद की है। दिनदहाड़े हुई इस लूट की घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मामला बन्नादेवी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सारसौल चौराहे के पास का है, जहां एक सर्राफा की दुकान में कस्टमर बनकर आए बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर लूटपाट को अंजाम दिया।
लूट की यह पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। आनन-फानन में पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। यह घटना लगभग 1:15 बजे की है। तीनो बदमाश एक ही बाइक से आए थे, उन्होंने दुकान के सामने मोटरसाइकिल को खड़ा कर दिया था. घटना को अंजाम देने के बाद तीनो आरोपी फरार हो गए। पुलिस घटना की झानबीन में जुटी है।
#UttarPradesh stood second in ease of doing business..
Meanwhile in #Aligarh, Uttar Pradesh.@Uppolice @rohini_sgh pic.twitter.com/sHj2FGACD5— THE NAME IS ANMOL SHARMA (@anmolmeeruthiya) September 11, 2020