उत्तर प्रदेश सरकार ने फैसला लिया है कि अयोध्या की तरह प्रयागराज में भी श्रीराम की मूर्ति लगेगी. साथ ही साथ श्रीराम वन गमन मार्ग को भी विकसित किया जाएगा. भगवान राम के साथ केवट गृह, जिन्होंने राम को नौका से गंगा पार करवाया था, उन दोनों की एक साथ भव्य प्रतिमा लगेगी. निषादराज पार्क भी बनाया जाएगा. आदित्यानाथ सरकार ने प्रतिमा स्थापना के साथ-साथ स्थल के विकास के लिए 15 करोड़ का बजट स्वीकृत किया है.
सरकार ने धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न विभागों को प्रयागराज के विकास की जिम्मेदारी सौंपी है. सीएम आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि श्रीराम की मूर्ति के आसपास के इलाके का सौन्दर्यीकरण किया जाएगा. आपको बता दें कि निषादराज ने श्रीराम को नाव से गंगा पार कराई थी. उसी जगह शृंगवेरपुर में श्रीराम की प्रतिमा लगेगी. इसके अलावा वहां निषादराज पार्क भी बनाया जाएगा. पार्क में हर साल दीपावली के मौके पर रामायण का पाठ भी करवाया जाएगा. निषाद समाज के लोगों को जोड़ने के लिए हर साल कार्यक्रम भी करवाये जाएंगे. प्रयागराज के कमिश्नर और डीएम ने मूर्ति स्थापना और पार्क के स्थान का मुआयना किया. प्रशासन इस योजना को मूर्त रूप देने में जुट गया है.