प्रयागराज: अहमदाबाद जेल में बंद माफिया अतीक अहमद के शार्प शूटर जुल्फिकार अली उर्फ तोता की जमीन को भी कुर्क कर दिया गया है. धूमनगंज पुलिस ने सोमवार शाम गैंगस्टर एक्ट के तहत कसारी-मसारी स्थित 10 बिस्वा जमीन को जब्त किया. पुलिस की इस कार्रवाई से माफिया के करीबियों में खलबली मची हुई है.
अतीक गैंग का सक्रिय सदस्य तोता इस समय में जेल बंद हैं. पुलिस उसकी अवैध रूप से अर्जित संपत्तियों का पता लगाकर गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क कर रही है. कुछ दिन पहले ही धूमनगंज पुलिस ने कसारी मसारी में तोता की लगभग 14 करोड़ की संपत्ति कुर्क की थी. इसके अलावा उसी इलाके में तोता के नाम से अन्य प्रॉपर्टी के बारे में पुलिस को जानकारी मिली थी. राजरूपपुर चौकी इंचार्ज सुमित श्रीवास्तव, हेड कांस्टेबल श्रवण दुबे और सिपाही देवेंद्र सिंह आदि ने राजस्व विभाग से मिलकर तोता की प्रॉपर्टी का मिलान कराया था. इसी आधार पर सोमवार को कसारी मसारी में लगभग 10 बिस्वा जमीन को पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में कुर्क कर लिया. इसकी कीमत 50 लाख रुपये बताई जा रही है.