अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि के कोरोना सक्रमित होने की खबर है. बता दें शनिवार को उनकी तबीयत बिगड़ गई थी. जिसको देखते हुए उन्हें शनिवार सुबह 10:30 बजे उनको प्रशांत विहार जगजीतपुर(हरिद्वार) स्थित आनंदम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. नरेंद्र गिरि दो दिन से पेट की बीमारी से पीड़ित थे. डिहाइड्रेशन से अत्यधिक कमजोरी महसूस होने के कारण उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. चिकित्सकों ने उनका कोविड सैंपल जांच के लिए भेजा था जिसमें वो कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.
ये भी पढ़ें: कोरोना के मामलों में दूसरे नंबर पर आया प्रयागराज, जानिए पहले नंबर पर कौन
महंत नरेंद्र गिरि इन दिनों हरिद्वार कुंभ में अखाड़ों के संतों की पेशवाई के स्वागत से लेकर पंचायती निरंजनी अखाड़ा की बैठकों और वीआईपी कार्यक्रमों में लगातार प्रतिभाग करते आ रहे हैं. अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष बीते 10 दिनों में मुख्यमंत्री, सभी 13 अखाड़ों के सैकड़ों संतों और अधिकारियों के संपर्क में आए थे. शनिवार दोपहर मेलाधिकारी दीपक रावत, एसएसपी कुंभ जन्मजेय खंडूरी, निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद ब्रह्मचारी महंत नरेंद्र गिरी का कुशलक्षेम जाने अस्पताल पंहुचे थे. गौरतलब बात यह है कि सोमवार को शाही स्नान है और उससे पहले बड़े सन्तों में कोरोना संकमण फैलना चिंता का विषय बन चुका है.