प्रयागराजः जिले के नवाबगंज इलाके के पचदेवरा गांव में बुधवार की रात एक विवाहिता की करंट की चपेट में आने से जान चली गई. जानकारी के मुताबिक निर्माणाधीन मकान में लगे बिजली के प्लग में स्पार्किंग के दौरान करंट लगने से हुई है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.
वहीं विवाहिता के मायके वालों ने दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है. बता दें बुधवार देर रात कमरे में बिजली के बोर्ड में लगे प्लग की शार्ट सर्किट की चपेट में आने से प्रीति की मौके पर मौत हो गई. कमरे के पास मौजूद उसकी बेटे और बेटी के चीखने-चिल्लाने पर आसपास के लोग आ गए. उधऱ, विवाहिता के भाई की तहरीर पर पुलिस ने सास,ससुर, पति, जेठ, जेठानी व भतीजे पर दहेज हत्या का केस दर्ज किया है.
पुलिस ने इस मामले में विवाहिता के ससुर को गिरफ्तार किया है. सारंगापुर गांव निवासी उमेश की बहन प्रीति(27) की शादी वर्ष 2015 में पचदेवरा गांव निवासी पारसनाथ के पुत्र बृजेश कुमार मौर्या के साथ हुई थी. मृतका का पति बृजेश कुमार मौर्या सेना में रायगढ़ में तैनात है.