प्रयागराज के सिविल लाइंस में स्थित इंदिरा भवन में मंगलवार को शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. आग से हड़कंप मच गया. आग लगने से करीब 60 लाख रुपये एलईडी टीवी, मोबाइल, पावर बैंक, चार्जर आदि जलकर राख हो गया.
इंदिरा भवन के ग्राउंड फ्लोर में स्थित महताब की डिजिटल मोबाइल नाम से दुकान है. सोमवार की रात करीब डेढ़ बजे दुकान में अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई. आग ने जब विकराल रूप धारण किया तो आससपास के लोगों को घटना की जानकारी हुई. लोगों ने शटर को तोड़कर किसी तरह आग पर काबू पाया. सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम भी मौक पर पहुंच गई. भीषण आग में पूरा दुकान खाक में तब्दील हो गया.