मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए नकली बम प्लांट कर छकाने वाले इंजीनियर सहित तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हिरासत में लिए गए युवक मेजा के रहने वाले हैं. प्रयागराज पुलिस अब उनको रिमांड में लेकर यह जानने की कोशिश करेगी, आखिर नकली बम प्लांट क्यों करता था. गिरफ्तारी के दौरान पुलिस को उनके पास से इलेक्ट्रानिक डिवाइस समेत अन्य सामान बरामद किए गए हैं. पकड़े गए तीनों आरोपी के खिलाफ एमपी और यूपी में 13 मुकदमे दर्ज हैं.
पुलिस के अनुसार, गुरुवार को रीवा पुलिस ने नकली बम प्लांट करने के आरोप में प्रयागराज के मेजा निवासी इंजीनियर प्रकाश सिंह को गिरफ्तार किया गया है. उसके साथ मेजा के ही तीरथराम और मेरठ का दिवेश दुबे भी पकड़ा गया है. तीनों के पास से इलेक्ट्रानिक डिवाइस भी बरामद किया गया है. गौरतलब है कि मेजा समेत कई जगह 2016 से 2022 के बीच यूपी एमपी में एक दर्जन से अधिक नकली बम प्लांट कर पुलिस प्रशासन को छकाया था.