मेरठ के खरखौदा में बधौली गांव में प्रेम प्रसंग के विरोध में एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग बेटी और उसके बालिग प्रेमी की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपित को तमंचे के साथ घर से गिरफ्तार कर लिया. किशोरी पड़ोसी युवक से निकाह करने की जिद कर रही थी.
मेरठ के खरखौदा क्षेत्र के बधोली गांव निवासी आरिफ (18) पुत्र मोहम्मद आस मोहम्मद का अपने ही गांव की रहने वाली सोनी (16) पुत्र मोहम्मद तौसीन से प्रेम प्रसंग चल रहा था. कुछ दिन पहले लड़की के पिता को इस बात की भनक भी लग गई थी. जहां लड़की के पिता तौसीन ने अपनी बेटी को धमकी दी कि यदि घर से बाहर भी निकली तो अंजाम ठीक नहीं होगा. शुक्रवार देर शाम गांव की मस्जिद से जैसे ही आरिफ नमाज पढ़कर बाहर निकला तभी बाहर खड़े तोहसिन ने आरिफ को गोली मार दी, जो उसकी पीठ में लगी. इसके बाद तोहसिन ने आरिफ की कनपटी से सटा कर गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
इसी बीच तोहसिन ने घर पहुंचकर बेटी को भी दो गोली मार दी. एक गोली उसकी गर्दन तो दूसरी पेट में लगी. पुलिस ने किशोरी को मेडिकल कालेज पहुंचाया. पुलिस ने तोहसिन के हाथ से तमंचा छीनकर उसे पकड़ लिया. किशोरी ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि पिता तोहसिन ने ही उसे दो गोली मारी है. उपचार के दौरान किशोरी की मौत हो गई.