भारत-चीन सीमा पर फौजी का निधन, करीबियों में पसरा मातम
प्रतापगढ़: जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र के गोडे गांव निवासी सुधाकर सिंह पुत्र (44) स्व. समर बहादुर सिंह आर्मी में सूबेदार के पद पर तैनात थे. इस समय उनकी पोस्टिंग असम में भारत-चीन सीमा पर थी. दिल का दौरा पड़ने से उनके निधन की खबर घर पहुंची तो मातम छा गया है.
सोमवार भोर में उनकी हार्ट अटैक से मौत की खबर बेटे उद्देश्य प्रताप सिंह ने दी थी. खबर फैली तो घर पर गांव वालों के साथ ही रिश्तेदारों और करीबियों का मजमा लग गया. सब फौजी जवान की अचानक मौत से गम में डूबे थे. परिवार के लोगों ने बताया कि सुधाकर के दो बेटे तथा एक बेटी है. इन दिनों उनकी पत्नी कुमकुम सिंह उनका बड़ा पुत्र उद्देश्य प्रताप तथा छोटा बेटा मानस सिंह भी अपने पिता के साथ ही असम में थे. जबकी बेटी खुशी सिंह अपने चाचा -चाची तथा दादी के साथ गोडे गांव में थी. अब उनका पार्थिव शरीर गांव लाए जाने का इंतजार है. कहा जा रहा है कि मंगलवार को शव यहां लाया जा सकेगा.