प्रयागराजः जिले के धूमनगंज में युवक ने नाबालिग से घर में घुसकर छेड़छाड़ की. पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. चकिया में रहने वाली एक किशोरी के भाई का बुधवार को वलीमा ( शादी का दावत, जो निकाह के बाद किया जाता है) था. परिवार के सभी लोग कार्यक्रम स्थल चले गए थे और कुछ ही देर में 17 वर्षीय किशोरी को भी तैयार होकर वहां जाना था. इसी दौरान उसके घर में पड़ोसी युवक घुस आया और नाबालिग के साथ छेड़छाड़ की.
शुक्रावार रात करीब 10 बजे के करीब परिजनों ने छेड़छाड़ की सूचना देकर पुलिस को बुलाया. मौके पर पहुंची पुलिस को मां ने बताया कि परिवार के सभी लोग बेटे के दावत ए वलीमा में गए थे. इस दौरान बेटी तैयार होने के लिए घर में रुकी थी. तभी पड़ोसी एजाज घर में घुस आया और उससे छेड़छाड़ की. इसी दौरान किशोरी का मामा पहुंचा तो घटना की जानकारी हुई जिसके बाद उसने परिजनों को सूचना दी.
इसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. धूमनगंज इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी.