प्रयागराजः जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के आजाद नगर मोहल्ले में रविवार सुबह दर्दनाक घटना हो गई. मीरजापुर के रहने वाले संजय यादव (40वर्ष) आजाद नगर मोहल्ले में किराए का कमरा लेकर पत्नी व आठ वर्ष के बेटे के साथ रहते थे. वे एक प्राइवेट कंपनी में काम करते थे। रविवार सुबह करीब सात बजे वे घर से बाहर निकले और दुकान से जाकर ब्रेड लिया. इसके बाद वापस घर आ गए. उस समय उनकी पत्नी और पुत्र कमरे में सो रहे थे. घर पहुंचते ही उन्होंने कमरे के बाहर लगे स्विच को जैसे ही खोला वे वहीं फैले तार से प्रवाहित हो रहे करंट के चपेट में आ गए. वे चीखे तो कमरे में सो रही पत्नी की आंख खुल गई. वह बाहर भागी और पत्नी को करंट से चिपका देखा. संजय तड़पता देख वह घबरा गई और मदद की आवाज लगाने लगी.
कमरे में सो रहा बेटा भी बाहर आ गया और पिता की हालत देखकर चिल्लाने लगा. पड़ोसी किराएदारों ने आवाज सुनी तो मौके पर पहुंचे और डंडे से उनको तार से अलग किया. आननफानन में पत्नी संजय को वाहन से अस्पताल ले जाने लगी, लेकिन रास्ते में ही तड़पते हुए ही संजय की सांस थम गई. इस बारे में मुट्ठीगंज में रहने वाले संजय के रिश्तेदारों को खबर मिली तो वे भी मौके पर पहुंच गए. मीरजापुर में रहने वाले मृतक के स्वजनों से बात कर शव को एंबुलेंस से पत्नी और बेटे लेकर मीरजापुर रवाना हो गए।