पट्टी थाना क्षेत्र के उसीपुर गांव के रहने वाले राजू यादव दिल्ली में ऑटो चलाकर परिवार चलाते है. पत्नी शिव कुमारी देवी और बच्चे गांव में ही रहते हैं. रविवार दोपहर को पत्नि शिव कुमारी बेटी की दवा लेने उड़ैयाडीह बाजार के लिए गई थी. उनका दो वर्षीय बेटा निखिल यादव घर के पर खेल रहा था. अचानक खेलते-खेलते घर के नजदीक स्थित तालाब के पास पहुंच गया. वह अचानक पानी में गिरकर डूब गया. शिवकुमारी दवा लेकर वापस आई तो बच्चे को न दिखाई देने पर वह स्वजनों से पूछताछ की. काफी खोजने के बाद भी निखिल नही मिला तो वह हैरान परेशान हो गई. स्वजन मासूम की खोजबीन करने लगे. काफी देर खोजने के बाद स्वजन तालाब के किनारे पहुंचे तो देखा कि निखिल पानी में डूबा हुआ था. आनन-फानन में उसे तालाब से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक मासूम दम तोड़ चुका था. बच्चे की मौत से स्वजन रो-रोकर बेहाल हो गए. राजू यादव के पांच बच्चों में दो बेटे और तीन बेटियां हैं, जिनमें निखिल सबसे छोटा था. अचानक छोटे बेटे की मौत से स्वजन सहित गांव में मातम छा गया. मासूम बच्चे की मौत होने से लोग भी परेशान हैं. क्योंकि छोटा होने के कारण वह सभी लोगों का दुलारा था.