अभिनेता मनोज वाजपेयी के गीत ‘मुंबई में का बा’ के जवाब में ‘बिहार में का बा’ गाकर सुर्खियों में आईं लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय को केंद्रित कर एक और विवादित गीत गाया है. पहले गीत में उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों को बमबाज और कट्टाबाज बताया था. इस पर तीखी प्रतिक्रिया हुई थी। अब उन्होंने पार्ट-2 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रों को बकैतबाज बता दिया है. यह गीत इंटरनेट मीडिया पर वायरल है.
नेहा सिंह का विवादित गीत पार्ट-2
बिहार की लोकगायिका नेहा सिंह राठौर का नया गाना फिर विवादों में घिर गया है. इस नए गाने में उन्होंने पूरब के ऑक्सफोर्ड कहे जाने वाले इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय और यहां के छात्र संघ पर तमाम आरोप लगाए हैं. उनका ये गाना एक तरफ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इससे इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों में फिर नाराजगी है.
इससे पहले नेहा सिंह राठौर ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों को बमबाज और कट्टाबाज बताया था. इस पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रों ने चीफ प्रॉक्टर को ज्ञापन सौंपकर नेहा सिंह के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने की मांग की थी. कहा था कि इस तरह के गीत गाकर नेहा विश्वविद्यालय और प्रयागराज की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रही हैं, हालांकि तब एफआइआर नहीं कराई गई थी.