इलाहाबाद विश्वविद्यालय पर गाए अपने विवादित गीत पर नेहा सिंह राठौर ने माफी मांगने और वीडियो डिलीट करने से साफ कर मना कर दिया है. बुधवार को नेहा फेसबुक लाइव पर जुड़ी और इविवि के छात्रावास व नेताओं पर व्यंग्य पर भरे लहजे में कहा कि मेरे गीत गर्दा कमाल कईले हो में एक शब्द भी अश्लील और गलत नहीं है. इसलिए माफी नहीं मांगूंगी.
नेहा ने कहा कि मेरी टाइमलाइन पर अपशब्द व अन्य उल्टी सीधी बातें लिखने वाले स्वयं इलाहाबाद विश्वविद्यालय की संस्कृति का परिचय दे रहे हैं. नेहा सिंह ने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि मेरे गाने से इलाहाबाद विश्वविद्यालय की गरिमा के ठेस पंहुची है. उनसे कहना चाहती हूं कि अगर मेरे गीत का विरोध करना है तो पहले फिल्म हासिल का विरोध करो. जब हासिल फिल्म आयी थी तब तो बड़ा भोकाल से चलते थे. रंगदारी अच्छी लगती थी. मैंने सिर्फ बमबाजी और कट्टाबाज बोला तो भावनाएं आहत हो रही हैं. अपनी भावनाएं संभाल के रखिए. पूरे वीडियो के दौरान नेहा सिंह राठौर अपने गीत को सही बताती रहीं और अन्त में कहा कि अगर किसी को लगता है कि इलाहाबाद के छात्रों की संख्या बताकर मुझे डरा दोगे और मैं वीडियो डिलीट कर दूंगी तो सावधान हो जाइये ऐसा नहीं करने वाली हूं. बल्कि जल्द ही इस गीत का दूसरी भाग भी जारी करूंगी.
