प्रयागराज: यूपी बोर्ड के लाखों परीक्षार्थियों के लिए सबसे बड़ी खबर है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10 वीं और 12वीं की परीक्षा की नई तारीख घोषित कर दी है. बता दें 8 मई से शुरू होने जा रही है. बोर्ड ने इस संबंध में आज पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है. 12 दिनों में हाईस्कूल परीक्षा संपन्न होकर 25 मई को समाप्त होगी जबकि 15 दिनों तक इंटर इंटरमीडिएट की परीक्षा 28 मई को समाप्त होगीं.
आपको बता दें कि पहले बोर्ड का एग्जाम पहले 24 अप्रैल से 12 मई के बीच होने वाली थी लेकिन पंचायत चुनाव पड़ने की वजह से बोर्ड की परीक्षाओं को स्थगित किया गया था. नए कार्यक्रम के अनुसार एग्जाम 8 मई से शुरू होकर 28 मई तक चलेगी. सचिव यूपी बोर्ड दिव्यकांत शुक्ल के अनुसार प्रदेश में नकल विहीन एवं शुचितापूर्ण परीक्षाओं के आयोजन कराए जाने के लिए तैयारियां पूर्ण किए जाने के संबंध में सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों एवं जिला विद्यालय निरीक्षकों को शासन ने आवश्यक निर्देश दिए हैं.