पति नही, प्रेमी के साथ रहना चाहती है नवविवाहिता, कोर्ट में बयान दर्ज
धूमनगंज से अगवा दुल्हन के बरामद होने के बाद कहानी में नया मोड़ आ गया है. शुक्रवार को दुल्हन ने कहा कि वह अपने पति के साथ नहीं बल्कि प्रेमी के साथ रहना चाहती है. वह ससुराल नहीं जाना चाहती है. धूमनगंज पुलिस ने पीड़िता का कोर्ट में बयान भी दर्ज कराया. विवेचक का कहना है कि बयान और आला अधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने अभी तक पकड़े गए किसी भी आरोपी को जेल नहीं भेजा है.
बता दें कि धूमनगंज की युवती का करेली के एक ठेकेदार विमलेश से 1 दिसंबर को विवाह हुआ था. विमलेश 16 दिसंबर को अपनी पत्नी को बाइक से घर लेकर जा रहा था. उसने आरोप लगाया था कि रास्ते में कार से पहुंचे दबंगों ने उस पर हमला कर दिया और उसकी पत्नी को अगवा कर ले गए. अपहरण की सूचना पर पुलिस महकमे में खलबली मची रही. पुलिस ने नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की. शुक्रवार को पुलिस युवती को बरामद कर प्रयागराज लाई और आरोपी भी पकड़े. लेकिन जब पुलिस ने दुल्हन से पूछताछ की तो युवती ने कहा कि उसको अगवा नहीं किया गया था. उसी ने कॉल करके अपने प्रेमी को लोकेशन की जानकारी दी थी. रास्ते में दोनों मिले और उसके साथ चली गई. यह भी पता चला कि शादी से पूर्व भी दोनों के रिश्ते को लेकर गांव में पंचायत भी हुई थी. बावजूद इसके घरवालों ने उसकी शादी दूसरी जगह कर दी थी.