रेलवे प्रयागराज के रास्ते पंजाब के फिरोजपुर कैंट से अगरतला के बीच ट्रेन शुरू करने जा रहा है. अब प्रयागराज से पंजाब के फिरोजपुर, भटिंडा जाने के लिए के लिए अब सीधी ट्रेन उपलब्ध होगी. फिरोजपुर से यह ट्रेन 30 अगस्त एवं अगरतला से दो सितंबर से शुरू होगी. सप्ताह में एक दिन चलने वाली यह ट्रेन प्रयागराज जंक्शन के रास्ते संचालित होगी. रेलवे द्वारा फिरोजपुर-अगरतला स्पेशल ट्रेन की समय सारिणी जारी कर दी गई है.
उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ डॉ. शिवम शर्मा के मुताबिक गाड़ी संख्या 04494 फिरोजपुर कैंट से प्रत्येक सोमवार दोपहर 1:25 बजे चलेगी. फरीदकोट, भटिंडा, सिरसा, हिसार, भिवानी, रोहतक, नई दिल्ली होकर अगली सुबह 8:00-8:10 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंचेगी. यहां से पंडित दीन दयाल उपाध्याय, पाटलिपुत्र, गुवाहाटी होकर बुधवार की रात 11 बजे अगरतला पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 04493 अगरतला से प्रत्येक गुरुवार दोपहर तीन बजे चलेगी और शनिवार सुबह 4:00-4:05 बजे प्रयागराज एवं रात 10:40 बजे फिरोजपुर कैंट पहुंचेगी. 22 कोच की इस ट्रेन में स्लीपर के सात, एसी थ्री के छह, एसी टू, सामान्य श्रेणी के चार कोच लगेंगे.