दिल्ली पुलिस ने उमर खालिद को गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली पुलिस ने उनको गिरफ्तार करके 3 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजा दिया है। बता दें कि उमर खालिद के ऊपर दिल्ली दंगों में कथित तौर पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगा है।
अदालत ने उत्तर पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े UAPA केस में पूछताछ के बाद JNU के पूर्व छात्रनेता उमर खालिद को 22 अक्तूबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा हुआ है। दिल्ली पुलिस ने उमर खालिद को अवैध गतिविधि रोकथाम अधिनियम (UAPA) के तहत 13 सितंबर को गिरफ्तार किया था। उमर खालिद पर दंगों की साजिश तथा राजद्रोह का आरोप लगाया है।
वहीं प्रसिद्ध लेखक नोम चौमस्की और मीरा नायर समेत 200 से ज्यादा फिल्मकारों, शिक्षाविदों तथा लेखकों ने एक संयुक्त बयान जारी कर उमर खालिद को रिहा करने का आग्रह केंद्र सरकार से किया है। दिल्ली पुलिस ने उमर खालिद को दिल्ली दंगों की साजिश के आरोप में गिरफ्तार किया है। इस बयान पर चौमस्की और नायर के अलावा रत्ना पाठक शाह, लेखक अमिताव घोष, सलमान रुशदी व अरुंधति रॉय ने हस्ताक्षर किए हैं।