नए वर्ष के पहले दिन ही यूपी के प्रतापगढ़ जिले में कई सड़क हादसे हुए. शुक्रवार को हुए हादसों में दो लोगों की मौत हो गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.
कार की टक्कर से ई-रिक्शा चालक की मौत
प्रतापगढ़ जिले के देल्हूपुर बाजार में शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े 10 बजे सड़क हादसा हुआ. कार की टक्कर से ई-रिक्शा चालक नदीम निवासी राम नगर मऊआइमा और उसी गांव के इश्तियाक गंभीर रूप से जख्मी हो गए. आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें तत्काल जिला अस्पताल भेजा. वहां चिकित्सकों ने नदीम को मृत घोषित कर दिया. वहीं जख्मी इश्तियाक का इलाज हो है.
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की गई जान
लालगंज कोतवाली के बेलहा गांव निवासी अनुज यादव पुत्र राम लौटन बाइक से अपने गांव के साथी शंकर के साथ किसी काम से लालगंज आया था. वहां से घर लौटते समय बेलहा गांव के ही समीप सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दिया. जिससे अनुज यादव गंभीर रूप से घायल हो गया था. वहीं शंकर को भी चोट आई। इलाज के दौरान अनुज की मौत हो गई.