प्रयागराजः जिले में रविवार को डेढ़ किलोग्राम सोने के साथ पांच लोगों को कब्जे में लिया गया है. सोने का वजन 1.5 किलोग्राम बताया जा रहा है. बरामद सोने की कीमत करीब एक करोड़ रुपये आंकी गई है. सभी आरोपी सोने को पूर्वोत्तर राज्य असम से लेकर आ रहे थे. आरोपितो ने सोना कैसे और कितने में खरीदा इसकी जांच की जा रही है.
आरोपितों को रविवार को मनौरी एयरपोर्ट गेट के पास से पकड़ा गया. पांचो लोगों एक कार में बैठे थे. तलाशी ली गई तो उनकी कार में दो पीली धातु बरामद हुई. जिसका वजन 1.5 किलोग्राम है. पकड़े गए आरोपितो में तिलक सिंह पुत्र सर्वजीत सिंह निवासी चक बादशाहपुर, चरवा, कौशांबी, सराफा कारोबारी सूरज वर्मा पुत्र विजय राम वर्मा निवासी बिहका उर्फ पुरामुफ्ती, जीटी रोड, प्रयागराज, धीरेंद्र पाल पुत्र स्वर्गीय सुदई पाल निवासी सैयद सरावा, चरवा, कौशांबी, विमलेश कुमार पुत्र संगम लाल निवासी सैयद सरावा, चरवा, कौशांबी, रामधन पुत्र स्वर्गीय राम सहाय निवासी हैदरगंज, पूरामुफ़्ती, प्रयागराज.
पुरामुफ्ती इंस्पेक्टर ने बताया कि पकड़े गए लोगों में सूरज वर्मा सराफा व्यापारी है बाकी लोग प्रॉपर्टी व अन्य काम करते हैं. सूरज वर्मा का कहना है कि वह अपने कारोबार के लिए सोना ला रहा था, लेकिन वह सोना कहां से और किससे खरीदा, यह अभी जांच का विषय है. इनकम टैक्स और सेलटैक्स डिपार्टमेंट को सूचना दे दी गई है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.