पत्नी की विदाई नही होने पर दबंग पति ने ससुराल में फोड़ा बम, गिरफ्तार
कर्नलगंज के एक युवक ने नए साल पर पत्नी की विदाई न होने से नाराज होकर ससुराल में बम फोड़ दिया. युवक की इस हरकत से उसके ससुराल वालों ने जानलेवा हमले की FIR दर्ज करा दी. दारागंज पुलिस ने रविवार को आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उसके पास से देशी बम भी बरामद हुआ है.
पुलिस ने बताया कि कर्नलगंज के ढरहरिया निवासी विनोद कुमार भारतीय की शादी अलोपीबाग निवासी हरिश्चंद्र की बेटी नीलम से हुई है. कुछ माह पहले नीलम अपने मायके आ गई. आरोप है कि दो जनवरी 2021 को विनोद ससुराल पहुंचा और पत्नी की विदाई की बात करने लगा. उसकी हरकतों से नाराज ससुरालवालों ने विदाई करने से इनकार कर दिया. आरोप है कि इससे नाराज विनोद ने ससुराल में दो बम फोड़ दिया. बमबाजी से दरवाजा और पर्दा क्षतिग्रस्त हो गया. परिजन बाल-बाल बचे. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी भाग निकला. इस मामले में नीलम की मां मुन्नी देवी ने विनोद के खिलाफ जानलेवा हमला करने की एफआईआर दर्ज कराई. दारागंज पुलिस ने बताया कि रविवार को आरोपी विनोद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से पांच देशी बम भी बरामद किया है. बम और जानलेवा हमले, दो मुकदमों में दारागंज पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया.