भारत सहित दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. इस महामारी से बचने के लिए वैक्सीन को ही इसका रामबाण माना जा रहा है. इसीलिए वैक्सीनेशन का काम भी तेजी से दुनियाभर में चल रहा है. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो वैक्सीन लगवाने से डर रहे हैं. इसी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद आपको हैरानी के साथ-साथ हंसी भी आएगी.
इस वीडियो में एक शख्स में वैक्सीन को लेकर इतना खौफजदा था कि वह छत पर जा छिपा. लेकिन, हेल्थकर्मियों ने छत पर जाकर जबरन उसे टीका लगाया. वीडियो में आप खुद देख लीजिए हेल्थ वर्कर्स कितनी मशक्कत करनी पड़ी.
सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर इस वीडियो को शेयर किया जा रहा है. ट्विटर पर इस वीडियो को इंडियन पुलिस सर्विस के अधिकारी रूपिन शर्मा ने शेयर किया है. वीडियो के साथ उन्होंने मजेदार कैप्शन भी लिखा है. इस वीडियो को अब तक एक हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं, इस वीडियो पर यूजर्स जमकर चटकारे भी ले रहे हैं.