फूलपुर इफ्को फैक्ट्री में बीते 22 दिसंबर को गैस रिसाव की घटना में फैक्ट्री की लापरवाही सामने आई है. उप निदेशक फैक्ट्री की संस्तुति पर प्रबंधक व दखलकार के खिलाफ सीजेएम(CJM) कोर्ट में शुक्रवार को मामला दर्ज करा दिया गया है.
22 दिसंबर को इफ्को फैक्ट्री में अमोनिया गैस रिसाव होने से दो अफसरों की मौत हो गई थी, साथ ही अन्य लोगों को गंभीर अवस्था में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. घटना के बाद यह स्पष्ट हुआ था कि प्लंजर टूट गया था. यह पुराना था और इसकी मरम्म्त नहीं हुई थी. मामले की जांच उप निदेशक फैक्ट्री अभय चंद्र गुप्ता को दी गई थी. बीते कुछ दिनों में इसकी गंभीरता से जांच की गई. जांच के दौरान यह पाया गया कि प्रबंध तंत्र की लापरवाही के कारण इतना बड़ा हादसा हुआ. उप निदेशक की ओर से शासन को पत्र भेजा गया जिसके बाद सहमति मिली है. उप निदेशक फैक्ट्री अभय चंद गुप्ता ने बताया कि फैक्ट्री के प्रबंधक व दखलकार के खिलाफ मुकदमा सीजेएम कोर्ट में दर्ज करा दिया गया है. इनके ऊपर अब कानूनी कार्रवाई की जाएगी.