प्रयागराज: मुट्ठीगंज थाना के सतीचौरा मोहल्ले में रविवार सुबह कार पार्किंग के चक्कर में अपने पड़ोसी से विवाद हो गया. दोनो पक्षो में विवाद इतना बढ़ा कि लाठी और राड़ से एक दूसरे के ऊपर हमला कर दिया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों पड़ोसियों के घायल लोगों को लेकर अस्पताल में मेडिकल कराया.
ये भी पढ़ें: प्रयागराज: शौच के लिए गई महिला के साथ दुष्कर्म, एक आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि सतीचौरा मोहल्ले के रहने वाले दुर्गेश गौड़ ने अपने घर के बाहर कार पार्किंग करने का विरोध किया था. इससे पहले भी पड़ोसी के घर से पार्किंग को लेकर विवाद हो चुका है. रविवार को पार्किंग की बात को लेकर दोनों पड़ोसियों में कुछ कहासुनी हो गई. दुर्गेश गौड़ की पत्नी लाजवंती गौड़ ने कहा कि हमारे पड़ोसी टमटम केसरवानी के घर के लोग डंडा, रॉड और भाला लेकर हम पर हमला कर दिए हमारे घर वालों की जमकर पिटाई की. परिवार को बीच सड़क पर दौड़ा दौड़ा कर पीटा गया. इस घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया. पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों में मारपीट हुई है. पांच-पांच लोग दोनों तरफ से जख्मी हुए हैं. दोनों पड़ोसियों के घायलों को लेकर अस्पताल में मेडिकल कराया.