शहर के बैरहना चौराहे पर मंगलवार दोपहर एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक बिजली विभाग के हाई वोल्टेज खंभे के ऊपर चढ़ गया. केवल अंडर गारमेंट पहने युवक की गतिविधियों को देखकर खलबली मच गई. पुलिस ने एसडीआरएफ को भी बचाव के लिए बुला लिया लेकिन जब टीम उसे बचाने के लिए चढ़ने लगी तो गाली देने लगा. एहतियातन वहां से बिजली काट दी गई है जिसके कारण कई इलाकों में बिजली गुल हो गई है.
मौजूद लोगों के मुताबिक युवक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. वह बातचीत नहीं कर रहा है. बचाव के लिए फायर बिग्रेड और एसडीआरएफ टीम को बुला लिया गया. बिजली विभाग के अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद है. युवक को बचाने के लिए जब टीम टावर पर चढ़ रही है तब वह गाली दे रहा है और धमकी देता है.