शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के टकटई गांव के समीप मैजिक पलटने से एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई. हादसे में आधा दर्जन लोग घायल हो गए. मैजिक सवार सभी लोग माघ मेला में गंगा स्नान के लिए आ रहे थे. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है.
चित्रकूट जनपद के अशोक चौराहा बरगढ़ से धर्म नारायण पांडे अपने परिवार व रिश्तेदारों के साथ टाटा मैजिक से प्रयागराज गंगा जी स्नान करने जा रहे थे. मैजिक टकटई बॉर्डर के पास पंहुची ही थी कि गाड़ी के सामने अचानक बाइक के आ जाने से मैजिक अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें सवार भागवत शुक्ला (30) निवासी अशोक चौराहा बरगढ़ की मौके पर मौत हो गई. वहीं, गाड़ी में सवार जय नारायण पांडे निवासी अतरैला मध्य प्रदेश, धर्मनारायण पांडे ग्राम बड़गड़ व निर्मला शुक्ला ग्राम बड़गड़ सहित आधा दर्जन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं.
घटना की जानकारी होने पर थानाध्यक्ष राजेश उपाध्याय व उपनिरीक्षक अमित सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में ले जाकर इलाज कराया. जहां चिकित्सक डॉ अभिषेक सिंह ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायलों को प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.