प्रयागराज: उतरांव क्षेत्र के मोतिहा गांव में जंगली जानवर ने 3 वर्षीय मासूम को नोचकर खा गया. बता दें कि अज्ञात जानवर ने घर से 50 मीटर दूर सरसों के खेत में ले जाकर मौत के घाट उतार दिया. मासूम की खोजबीन के बाद परिजनों ने सरसों के खेत में लाश को देखा तो पैरों तले जमीन खिसक गई. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
मोतिहा गांव निवासी दशरथ पटेल मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते है. गुरुवार वह प्रयागराज शहर के लिए गया हुआ था. दोपहर करीब 1 बजे के उसका 3 वर्षीय बेटा साहिल घर के पास ही खेल रहा था कि अचानक किसी अज्ञात जंगली जानवर द्वारा 3 वर्षीय बच्चे को घर से 50 मीटर दूर सरसों के खेत में ले जाकर मौत के घाट उतार दिया. वही बच्चे का दाहिना हाथ गायब दिखा तथा सिर में गंभीर घाव के निशान दिखे. परिजनों द्वारा काफी खोजबीन किया गया तो सरसों के खेत में अपने बच्चे की लाश को देखकर माता पिता चीख चीख के रोने लगे. वही मौत की खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई. सूचना पर थानाध्यक्ष उतरांव मौके पर फोर्स के साथ पहुंचे. लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दो बहनें में साहिल एकलौता भाई था. साहिल की मौत से माता फूल कुमारी समेत दोनों बहनों का रो रो कर बुरा हाल है.