करछना थाना क्षेत्र के एक गाँव में पडोस के रहने वाले युवक और एक युवती से प्यार हो गया. शिलशिला चोरी छिपे परवान चढता गया, तो बुधवार को जब प्रेमिका के परिजन बाहर काम करने चलें गये मौका पाकर प्रेमी युवक ने युवती के बुलाने पर उसके घर पहुंच गया. कई दिनों से दोनों की इस हरकत से पडोसियों की नजर थी. मौके का सही फायदा उठाते हुए पडोसियों ने कमरे के अंदर घूस कर प्रेमी युवक और युवती को पकड लिया, फिर क्या जिसके हाथ में जो था उसी से प्रेमी युवक की जम कर इतनी पिटाई कर दी कि वह मौत के मुहाने पहुंच गया. जिसको गंभीर हालत में युवक के परिजन शहर के अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां प्रेमी युवक की हालत नाजुक बनी हुई है. हालांकि जानकारी के अनुसार घायल युवक के परिजनों की तरफ से पुलिस में शिकायत नहीं की गई है. मामला करछना थाना क्षेत्र के पुरैनी गांव का है. बताया गया कि प्रेमी युवक और पडोसी युवती से काफी दिनों से चक्कर चल रहा था. युवती के परिजन दिन में ईट भट्टे पर काम करने चले जाया करते थे. उसी मौके का फायदा उठाकर प्रेमी युवक मिलने आया करता था. गांव और पडोसी इस हरकत से काफी दिनों से सबक सिखाने के लिए मौके की तलाश में थे. बुधवार को उन्हे मिल गया. इस घटना से गांव में तरह – तरह की चर्चाओ का माहौल बना हुआ है.