प्रयागराज: चलती कार में युवती के साथ दुष्कर्म, सड़क पर छोड़ फरार हुआ आरोपी
कार में घुमाने के बहाने साथी ने चलती कार में करेली की एक युवती के साथ रेप किया. युवती को करेली के बैरियर तिराहे पर छोड़कर भाग निकला. सोमवार रात युवती पुलिस को रोती हुई मिली थी. मंगलवार को युवती के पिता ने आरोपी युवक के खिलाफ रेप की एफआइआर दर्ज कराई. करेली पुलिस आरोपी युवक की तलाश में छापेमारी कर रही है.
करेली के बैरियर तिराहे पर सोमवार रात एक युवती रोती हुई मिली थी. पुलिस ने युवती की हालत देख उसे एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया था. बताया जा रहा है कि वह बार-बार बेहोश हो जा रही थी. मंगलवार को युवती के पिता ने करेली थाने में आरोपी के मोबाइल नंबर के आधार पर रेप का मुकदमा दर्ज कराया. पीड़िता के पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी सोमवार सुबह कंपनीबाग जाने के लिए निकली थी. पीड़िता आरोपी का नाम नहीं बता सकी. बस यही बताया कि आरोपी उसके दोस्त गुफरान का साथी है.
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके साथी ने फोन करके उसे बुलाया और कार में यमुना बैंक रोड की ओर घुमाने ले गया. दिनभर वो दोनों घूमते रहे. इस दौरान कार में ही उसके साथ गलत काम किया गया और सोमवार रात उसे करेली इलाके में अकेला छोड़कर भाग निकला. पुलिस को उसने मोबाइल नंबर बताया है. मोबाइल नंबर की मदद से पुलिस आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है. करेली पुलिस ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल कराया गया है. उसके बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.