कर्नलगंज पुलिस ने शुक्रवार को ब्लैकमेलिंग और दुष्कर्म के आरोपी आरिश को गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ एक लड़की ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसने सगाई के बाद वीडियो बना लिया. फिर ब्लैकमेल कर कई बार दुष्कर्म किया. युवक के खिलाफ न्यायालय से एनबीडब्लू भी जारी हुआ था. बता दें कि गाजीपुर के सैदपुर के रहने वाले आरिश मोहिउद्दीन की सगाई पिछले साल कर्नलगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली एक लड़की के साथ हुई थी. सगाई के कुछ समय बाद आरिश ने शादी से इनकार कर दिया. दोनों परिवारों में काफी पंचायत हुई, लेकिन मामला नहीं सुलझा. बाद में पता चला कि सगाई के बाद आरिश ने लड़की की एक वीडियो बना ली. बाद में उसी के सहारे लड़की को ब्लैकमेल कर कई बार दुष्कर्म किया.
जब आरिश ने शादी से इनकार किया तो लड़की ने पूरी बात घरवालों से बता दी. वीडियो के बारे में भी बताया. पिछले साल लड़की की तहरीर पर आरिश के खिलाफ दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई. हालांकि, इसके बाद आरिश भाग निकला था. पुलिस ने काफी प्रयास किया, लेकिन वह पकड़ा नहीं गया. कर्नलगंज पुलिस ने उसे फरार घोषित करते हुए एनबीडब्लू और 82 (कुर्की) की कार्रवाई शुरू कर दी थी. इंस्पेक्टर विनीत सिंह ने बताया कि एक सूचना पर आरिश को जगराम चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया. उसे जेल भेजा जा रहा है.