इलाहाबाद हाईकोर्ट छह नवंबर को सैनिटाइजेशन के लिए बंद रहेगा। प्रयागराज और लखनऊ में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। मुख्य न्यायाधीश गोविंद माथुर ने इलाहाबाद हाईकोर्ट प्रधान पीठ व लखनऊ पीठ को छह नवंबर को बंद रखने का आदेश दिया है। इस दिन अदालतें नहीं बैठेगी और कोई कार्य नही होगा। इस दिन न्यायालय परिसर का समुचित तरीके से सैनिटाइजेशन किया जाएगा। आपको बता दें कि छह नवंबर को सुने जाने वाले मुकदमे अब नौ नवंबर को सुने जाएंगे।