प्रयागराज: कर्नलगंज पुलिस ने शादी के नाम पर झांसा देकर युवकी के साथ रेप करने वाले आरोपी फौजी के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज किया है. आपको बता दें कि कानपुर की युवती कर्नलगंज में किराए पर कमरा लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी किया करती थी. बहराइच जिले के रहने वाले मोहित पांडेय से दोस्ती हो गई थी. मोहित का चयन कुछ साल बाद भारतीय सेना में हो गया. बातचीत से पता चला कि मोहित की शादी हो गई है. शादी की बात सुनने के बाद युवती ने मोहित से दूरी बना ली थी. लेकिन युवती के पास उसका फोन आना बन्द नही हुआ था. मोहित एक दिन झांसा देकर युवती से मिलते पंहुचा था. उसने युवती से कहा कि उसकी पत्नि अब इस दुनिया में नही है. इस बीच फौजी ने उसके साथ रेप किया और वीडियो भी बना लिया. युवती की धमकाया कि अगर शादी नही करोगी तो वीडियो को इंटरनेट पर वायरल कर देगा. कर्नलगंज पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर छेड़खानी व धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया था. पीड़िता के बयान के आधार पर बाद में रेप की धारा को बढ़ा दिया गया.
ये भी पढ़ें: प्रयागराज: शादी का झांसा देकर बैंक की महिला कर्मचारी के साथ रेप, जानिए पूरा मामला
पुलिस ने कोर्ट के आदेश का पालन न करने व मुनादी कराने के बाद भी हाजिर नही होने पर धारा 174 (अ) के तहत फौजी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि अगर फौजी ने कोर्ट में समर्पण नही किया तो उसके घर की कुर्की की जाएगी. कर्नलगंज पुलिस रेप के आरोपी फौजी की तलाश कर रही है.