बर्ड फ्लू का खौफ संगमनगरी तक पहुंच गया है. बुधवार को पुलिस अफसरों ने वन्य जीव संरक्षण अधिकारी की रिपोर्ट पर संगम क्षेत्र में साइबेरियन पक्षियों को दाना दिखाने पर रोक लगा दी है. अब माघ मेला पुलिस पक्षियों को दाना खिलाने से रोकेगी. हालांकि अभी प्रयागराज में बर्ड फ्लू का कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन माघ मेला स्नान पर्व को देखते हुए सतर्कता बरती जा रही है.
माघ मेला में साइबेरियन पक्षियों की मौजूदगी लोगों को लुभाती है. संगम नोज पर रोज ही हजारों श्रद्धालु साइबेरियन पक्षियों की फोटो लेते हुए दिख जाते हैं. नाव से संगम जाकर पक्षियों को दाना खिलाना और उसे फेसबुक लाइव करना, यहां आमबात है. इस बीच बर्ड फ्लू के खौफ ने सबको डरा दिया है. बुधवार को एडीजी ने पुलिसकर्मियों को ब्रीफिंग के दौरान बर्ड फ्लू के खतरे को लेकर सतर्क किया था. शाम को सुरक्षा के मद्देनजर माघ मेला के पुलिस अफसरों ने अलर्ट भी जारी कर दिया. एसपी क्राइम आशुतोष मिश्र ने बताया कि वन्य जीव संरक्षण अधिकारी की रिपोर्ट पर माघ मेला पुलिस को सतर्क किया गया है. सभी थानेदारों को निर्देश दिया गया है कि वे श्रद्धालुओं को पक्षियों से दूर रहें. उन्हें दाना न खिलाने दें. इसके लिए जल पुलिस और अन्य सभी थानेदार संगम किनारे और प्रमुख घाटों पर सतर्क रहेंगे. बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को दाना खिलाने से रोकेंगे. एसपी माघ मेला राजीव नारायण ने बताया कि प्रयागराज में संक्रमण फैलने का कोई मामला सामने नहीं आया है. एहतियातन सतर्कता बरती जा रही है.