समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के नव नियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष पप्पू लाल निषाद पहली बार प्रयागराज पहुंचे. सपा कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया. सपा जिला कार्यालय जॉर्जटाउन में मौजूद पार्टी के नेताओं, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को उन्होंने दिशा-निर्देश दिया. सपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि समाजवादी पार्टी ही प्रदेश में पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों सहित समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने मे विश्वास रखती है. सपा सरकार की योजनाओं का लाभ सभी को समान रूप से मिला है, जबकि भाजपा सरकार में दलितों पिछड़ों के साथ लगातार अत्याचार के मामले बढ़े हैं.
सपा जिला अध्यक्ष योगेश चंद्र यादव, महानगर अध्यक्ष सैयद इफ्तेखार हुसैन, एमएलसी बासुदेव यादव, डॉ मानसिंह यादव, पूर्व विधायक जोखूलाल यादव, संदीप सिंह पटेल, कमला यादव आदि ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पूरे देश में समाजवाद की नई पीढ़ी का एकमात्र युवा नेता बताया. कहा कि आज उनकी ओर पूरे देश का नौजवान, किसान, बेरोजगार, सहित समाज का हर तबका देख रहा है. साथ ही दावा किया कि उनके नेतृत्व में 2022 में प्रदेश में सपा की सरकार बनेगी.