प्रयागराज: बोलेरो की टक्कर से बाइक के उड़े परखच्चे
कोतवाली क्षेत्र में स्थित अरवासी गांव के सामने बुधवार 2 बजे के करीब बाइक सवार साधु सिंह पुत्र रामराज सिंह निवासी पूरे गोपाली को तेज रफ्तार बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार और बाइक कई मीटर तक बोलोरो में फंस कर घसीटते रहे. आसपास के लोग घटना को देखकर दंग रह गए. लोगों ने जोर जोर से शोर मचाया तो बोलोरो रुकी. लेकिन तब तक बाइक सवार बुरी तरह से घायल होकर मौके पर ही विहोश हो गया. बाइक के परखच्चे उड़ गए. आसपास के लोगों ने 112 डायल कर एम्बुलेंस को बुलवाया और घायल को उपचार के लिए फूलपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया. जहां डॉक्टरों ने हालत गम्भीर देखकर प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया.