प्रयागराज: सोमवार को रात बुलेट सवार युवकों ने कटरा में एक यातायात पुलिस के एक सिपाही को थप्पड़ जड़ दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आईजी रेंज के घर के बाहर सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों की सक्रियता से एक आरोपी पकड़ा गया. स्थानीय लोगों ने आरोपी युवक की जमकर धुनाई कर दी. मौके पर पहुंची कर्नलगंज पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया.
ये भी पढ़ें: प्रयागराज: शादी के साल बाद गर्भवती महिला ने बिल्डिंग से कूदकर दी जान, आखिर क्या थी वजह?
कर्नलगंज पुलिस ने बताया कि यातायात पुलिस का सिपाही कांती रतन सोमवार रात आंनद अस्पताल होते हुए यातायात पुलिस लाइन की ओर जा रहा था. रास्ते में बुलेट सवार तीन युवक मिले. बताया जा रहा है कि तीनों युवक नशे में धुत थे. उन्होंने सिपाही को रोका और कुछ अपशब्द बोला. इसके बाद सिपाही को थप्पड़ जड़ दिया. सिपाही ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की तो वहां पर हंगामा शुरू हो गया. आईजी रेंज के घर के बाहर ड्यूटी पर लगे पुलिसकर्मियों ने देखा तो मदद में पहुंच गए. पुलिस को देखकर बुलेट सवार दो युवक फरार हो गए जबकि एक को स्थानीय लोगों की मदद से पकड़ लिया गया. आरोपी युवक की पिटाई भी हुई. मौके पर पहुंची कर्नलगंज पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की. पुलिस ने बताया कि आरोपी फाफामऊ निवासी धर्मेन्द्र है. मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. पीड़ित सिपाही से तहरीर लेकर पुलिस मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी.