हाईकोर्ट पानी टंकी फ्लाईओवर पर शुक्रवार देर रात एक तेज रफ्तार कार चालक अनियंत्रित हो गया. वह रेलिंग तोड़ता हुआ कार के साथ डीएसए ग्राउंड में नीचे जा गिरा. गाड़ी गिरने से बहुत तेज धमाका हुआ. मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त हुई कार से किसी तरह से चालक को बाहर निकाला गया. जानकारी के अनुसार कार चालक सुरक्षित है. खुल्दाबाद इंस्पेक्टर वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि कानपुर के लाल बंगला मार्केट निवासी प्रणय राज गुप्ता शुक्रवार को कानपुर से खुल्दाबाद निवासी अपने मामा के घर आ रहा था. हाईकोर्ट फ्लाई ओवर पर वह गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा. तेज रफ्तार गाड़ी रेलिंग तोड़ती हुई नीचे गिर गई. हादसा इतना जबरदस्त हुआ कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. गाड़ी फ्लाईओवर से नीचे गिर कर पलट गई. पुलिस की मानें तो भीषण हादसा होने के बाद भी कार चालक सुरक्षित है. थोड़ी देर बाद कार चालक के रिश्तेदार घटना स्थल पर पहुंच गए और उसे अपने साथ ले गए.