प्रयागराज मैं रात्रि कर्फ्यू के समय को लेकर प्रशासन ने बदलाव कर दिया है. बुधवार को जारी गाइडलाइन में कर्फ्यू का समय रात 10 से सुबह आठ बजे तक था, लेकिन इसके विरोध और आम लोगों की समस्या को देखते हुए प्रशासन ने कर्फ्यू का समय रात 9 से सुबह 6 बजे कर दिया है. लेकिन शराब की दुकानें पूर्ववत सुबह 10 से रात 10 बजे तक खुलेंगी. जिलाधिकारी द्वारा कर्फ्यू में बदलाव किया गया है. प्रयागराज में रात्रि कर्फ्यू का लोगों ने विरोध किया था. हालांकि शेष नियमों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. आवश्यक सेवाओं के लिए रात में कोई रोक नहीं होगी.
कर्फ्यू के मुख्य बिंदु और अन्य फैसले:
@रात्री कर्फ्यू का प्रतिबंध फल, सब्जी की मंडियों पर लागू नहीं होगा.
@टिकट दिखाकार यात्री रात में आ-जा सकेंगे
@पंचायत चुनाव तथा अन्य आवश्यक सेवाओं में लगे कर्मचारियों पर कर्फ्यू का प्रतिबंध लागू नहीं हो
@12 तक के विद्यालय पूरी तरह से बंद रहेंगे लेकिन ऑनलाइन कक्षाएं चलें
@बोर्ड की परीक्षाएं पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत होंगी लेकिन प्रोटोकाल का पालन करना होगा
@रात्रि शिफ्ट के सरकारी एवं निजी संस्थान के कर्मचारियों को कर्फ्यू से छूट रहे
@प्रतियोगी परीक्षाओं, शादी, शव यात्रा, धार्मिक समारोह पर यह प्रतिबंध लागू नहीं हो
@बंद कमरे में सामूहिक आयोजन के लिए 50 लोग या अधिकतम 100 लोगों की अनुमति दी जाए
@खुले मैदान में 200 से अधिक लोग किसी सार्वजनिक आयोजन में मौजूद नहीं होंगे.