सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान, वित्त आयोग और स्वच्छ भारत मिशन के तहत पंचायत का निर्माण और सामुदायिक शौचालयों का ऑनलाइन माध्यम से लोकार्पण किया। सीएम आदित्यनाथ ने प्रयागराज के नेवादा गांव में बने प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत भवन का उद्घाटन किया। सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत भवन बनवाने वाले ग्राम प्रधान सुमंत लाल तिवारी से ऑनलाइन बातचीत की और उनके कार्यों की तारीफ की साथ ही उन्हें आगे की शुभकामनाएं दी।
प्रधान सुमंत लाल तिवारी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को बताया कि उनके ग्राम पंचायत भवन में आठ कमरे, एक बड़ा हाल, चारदीवारी और भाभी लाइटिंग की व्यवस्था की गई है। इस वजह से शाहपुर कल्याण उर्फ नवादा गांव में बने पंचायत भवन को पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान दिया गया है। यह ग्राम पंचायत भवन मूलभूत सुविधाओं से भी लैस है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने ग्राम प्रधान सुमंत लाल तिवारी की तारीफ की और कहा कि अन्य ग्राम प्रधानों के भी इनसे सीख लेनी चाहिए। बता दें कि इस वर्चुअल संवाद में डीएम, सीडीओ, डीपीआरओ फूलपुर लोकसभा सांसद केसरी देवी पटेल और ग्राम पंचायत सुमंत लाल तिवारी मौजूद रहे।