प्रयागराज: सोमवार को जिले में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले एक प्रतियोगी छात्र ने ट्रेन से कटकर जान दे दी. अटरामपुर, नवाबगंज निवासी हरिश्चंद्र का 27 वर्षीय बेटा विजय प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता था. प्रतियोगी छात्र कटरा में कमरा लेकर रहता था.
ये भी पढ़ें: प्रयागराज: मैजिक व बाइक में जोरदार भिडंत, मौके पर महिला की दर्दनाक मौत
सोमवार दोपहर को विजय फाफामऊ पुल की ओर जाने वाले रेलवे ट्रैक पर गया था. मेंहदौरी में ट्रेन आने पर रेलवे ट्रैक पर ही लेट गया. ट्रेन की चपेट में आने से विजय की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने पर जीआरपी और आरपीएफ के जवान भी मौके पर पहुंच गए. जानकारी होने पर पहुंची शिवकुटी पुलिस ने बताया कि युवक के जेब से मिले आईडी से उसकी पहचान हुई. पुलिस ने विजय के परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया. पुलिस के अनुसार प्रत्यक्षदर्शियों ने विजय को रेलवे ट्रैक पर लेटते हुए देखा था. परिजन भी नही बता सके कि आखिर उसने जान क्या दी. उन्हें यह भी नहीं पता था कि विजय कहां पर किराए का कमरा लेकर रहता था. उसकी जेब से कमरे की चाबी मिली थी. घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.