अमेठी में 247 बटालियन तैनात CRPF के एक जवान का खून से लथपथ शव लीडर रोड स्थित एक होटल के कमरे से मिला. जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम की मदद से जांच की. दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला गया. सूचना मिलने पर CRPF के अधिकारी भी वहां जानकरी लेने पहुंच गए. जांच के बाद पुलिस ने इसे हादसा बताया है.
शाहगंज पुलिस के मुताबिक असम का रहने वाला टेका लेपदेन सीआरपीएफ का जवान था. 247 बटालियन अमेठी में उसकी तैनाती थी. बताया जा रहा है कि 9 जनवरी को उसकी छुट्टी स्वीकृत होने के बाद घर जा रहा था. अमेठी से वह प्रयागराज पहुंचा. 12 जनवरी की शाम जंक्शन के सामने स्थित अंबर विला होटल में उसने एक कमरा लिया. दूसरी मंजिल पर स्थित कमरे में वह सो रहा था. बुधवार को उसे फ्लाइट से जाना था लेकिन सुबह से ही उसका फोन नहीं उठा रहा था. उसके घर वाले परेशान हो गए और उन्होंने होटल के मैनेजर को कॉल करके यह जानकारी दी. होटल कर्मी सीआरपीएफ जवान के कमरे में पहुंचे और दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई आवाज नहीं आई. खिड़की से झांकने पर लगा कि वह जमीन पर पड़ा है और खून निकल रहा है. इसकी सूचना उन्होंने शाहगंज पुलिस को दी. पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुला लिया. दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर फर्श पर सीआरपीएफ जवान का शव पड़ा था. सिर में चोट लगी थी. नीचे फर्श पर खून फैला था. पास में ही शराब की बोतल पड़ी थी. पुलिस को शक है कि बाथरूम से निकलने के दौरान पैर स्लिप कर गया और सीआरपीएफ के जवान वहीं नीचे गिर गया. सिर पर गंभीर चोट आने से उसकी मौत हो गई. दोपहर में सीआरपीएफ के कमांडेंट भी जांच करने पहुंच गए.