प्रयागराज: शिवकुटी थाना क्षेत्र में दबंगो ने घर में घुसकर महिला को बुरी तरह से पीट दिया. महिला ने तोड़फोड़ व लूटपाट के साथ-साथ धारदार हथियार से वार करने का आरोप भी आरोप लगाया है. शिवकुटी थाना क्षेत्र की श्याममनी जयसवाल शिलाखाना तेलियरगंज में रहती है.
ये भी पढ़ें: प्रयागराज: हाईकोर्ट के पास प्रेमी युगल ने खाया जहर, इलाज के दौरान लड़की की मौत
महिला ने बताया कि बुधवार की सुबह वह घर पर थी. करीब साढ़े नौ बजे के आस-पास पड़ोस के ही रहने वाले सचिन गुप्ता, रजत गुप्ता, लालजी गुप्ता, सुशील गुप्ता, सरोज गुप्ता 25 अज्ञात लोगो के साथ घर में घुस आए. उन्होंने बाल पकड़कर घसीटना शुरू कर दिया. दबंग उसे लात-घुसे से पीटते हुए घर के बाहर खींच ले गए. घर में तोड़फोड़ भी की. साथ ही साथ कीमती सामान व 10 हजार रुपये भी लूट लिए. सोरगुल सुन बेटे सचिन व नितिन वहां आ गए और बचाव करने लगे. आरोप है कि सचिन गुप्ता ने धारदार हथियार से बेटे सचिन पर हमला कर दिया. आसपास के लोगों के जुटने पर दबंग धमकी देकर वहां से भाग निकले. महिला ने थाने में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर के छानबीन शुरू कर दी है.