प्रयागराज: जिले के होलागढ़ थाना क्षेत्र में एक युवक करंट की चपेट में आ गया. घटना शुक्रवार की सुबह तब हुआ जब वह खेत में पानी लगाने के लिए गया था. जानकारी होने पर ग्रामीणों ने उसे करंट से अलग किया और अस्पताल ले गए. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिवार के लोग इस अचानक हुए हादसे से शोक में हैं.
होलागढ़ थाना क्षेत्र के बिरसिंहपुर ऊर्फ रामगढ़ में सुभाष पटेल रहते हैं. उनका पुत्र पंकज पटेल शुक्रवार की सुबह करीब पांच बजे घर से बैगन के खेत में पानी लगाने के लिए निकला था. वह खेत में जाकर नलकूप का कनेक्शन लगा ही रहा था कि करंट की चपेट में आ गया. उसकी चीख-पुकार सुनकर आस पास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण वहां पहुंचे. कनेक्शन बंद करके उसे करंट से अलग किया. वहां पहुंचे परिवार के लोगों व ग्रामीण पंकज को लेकर तत्काल स्थानीय अस्पताल पहुंचे. जहां उसे चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर.