प्रयागराजः जिले में एक ई-रिक्शा चालक ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली. जिले के यमुनापार के नैनी थाना क्षेत्र के देवरख गांव निवासी सुग्गा यादव उर्फ शिवशंकर यादव ई-रिक्शा चालक है. वह औद्योगिक क्षेत्र के डेज मेडिकल के समीप किराए पर रहता था. उसकी पत्नी गीता देवी औद्योगिक क्षेत्र में एक कम्पनी में काम करती है.
रिक्शा चालक शिवशंकर यादव ने रविवार की शाम को आग लगा ली. उसे एसआरएन अस्पताल ले जाया गया. जहां सोमवार सुबह उसकी मौत हो गई. युवक की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया. पुलिस के अनुसार वह नशा करता था. खुदकुशी के पीछे पुलिस पारिवारिक कलह बता रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.